Search Engine in Hindi

Search Engine  एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसे इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और जिसकी मदद से इंटरनेट यूज़र इंटरनेट से अपने मतलब के डाटा को को खोज सकता है | यूज़र  जब सर्च इंजन के सर्च बॉक्स में कोई कीवर्ड अर्थात शब्द या शब्दों का मेल को डालता है तो उस कीवर्ड से संबंधित सारी वेबसाइटों, छवियों, वीडियो या ऑनलाइन डेटा  की एक सूची जो कि इंटरनेट पर मौजूद है यूजर को  सर्च इंजन द्वारा  दिखाएं जाती है |   किसी भी सर्च इंजन को एक ब्राउज़र, जो कि इंटरनेट से कनेक्टेड है, के  मदद से एक्सेस किया जा सकता है |

सर्च इंजन अपने स्पाइडर या क्रॉलर के माध्यम से इंटरनेट पर मौजूद सभी फाइलों की  जाँच करता  है और सर्च इंजन को उनमें से जो फाइल कीवर्ड्स से सबसे ज्यादा  मेल खाती है उस फाइल  को सर्च इंजन यूजर को सबसे पहले दिखाता है |  इसमें वेब पेज की  शीर्षक, सामग्री और कीवर्ड घनत्व सहित एक वेब पेज के प्रमुख तत्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाती  है |

सर्च इंजन का नाम सबसे पहले दिमाग में Google का नाम आता है | इसके अतिरिक्त बिंग,याहू,Ask.com और  DuckDuckGo कुछ अन्य लोकप्रिय Search Engine हैं |

किसी कीवर्ड  को सर्च  करने पर कौन से स्थान पर इस वेबसाइट को दिखाना है इस बात का अपना विशेष महत्व होता है |  प्रत्येक सर्च इंजन का अपना अल्गोरिथम होता है जिसके हिसाब से सर्च इंजन ये डिसाइड करते हैं कि कौन से स्थान पर इस वेबसाइट को रखना है | इसके अतिरिक्त किसी सर्च इंजन के एल्गोरिथ्म को अगर समझ लिया जाए तो उसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है |  इससे बचने के लिए सर्च इंजन अपने एल्गोरिदम को कभी भी सार्वजनिक नहीं करती है और इसमें निश्चित समय पर संशोधन करते रहती है | कई बार सर्च इंजन आपके लोकेशन आपकी उम्र आपकी पसंद इत्यादि के आधार पर भी आपको विभिन्न साइटों को प्रस्तुत कर सकता है |

सर्च इंजन के बिना आज का इंटरनेट बेकार हो जाएगा  क्यूंकि इंटरनेट पर मौजूद लाखों साइट्स में हमें अपनी मतलब की जानकारी किस साइट पर मिलेगी इसका पता करना असंभव  हो जाएगा |

Comments

  1. Hello

    How Are You Today?I found you on web and I really liked your work.

    If You obsession huge traffic to your blog , website or links, later you can attempt Traffic argument Sites. There are many traffic row sites simple ,some sites are full of zip more than good and some sites are unaided scam or just epoch waste. Traffic argument sites is one of the best quirk to buildup traffic to your website or link.

    Look This You Never Miss This Details

    https://blastoff.ucraft.net/

    Enjoy!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Antivirus in Hindi

Acid in Hindi

Article in Hindi